(अजय पाल)Christmas Party : भारत समेत दुनियाभर मे क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।क्रिसमस की धूम पूरी दुनिया में दिखाई दे रही है। बॉलीवुड सितारों ने भी फैंस को क्रिसमस की बेस्ट विशेस दी। कुछ बॉलीवुड सितारों के लिए यह क्रिसमस बेहद खास है। बॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं है। बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट के घर क्रिसमस पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचे।आलिया-रणबीर से लेकर सिद्धार्थ-कियारा तक कई बालीवुड स्टार्स के लिए यह क्रिसमस बेहश खास है। कपल ने अपने-अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है।जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

Read also- अरबाज-शूरा के निकाह की पहली तस्वीरें आईं सामने, एक दूजे में खोया दिखा न्यूली वेड कपल- वीडियो वायरल
दिखा बॉलीवुड स्वैग – क्रिसमस पार्टी में शामिल होने के लिए करण जौहर और अयान मुखर्जी को भी स्पॉट किया गया। वहीं पार्टी में शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट भी नजर आई थीं। अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा भट्ट ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। पूजा भट्ट ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस दिखीं।पार्टी में शामिल होने से पहले वे पैपराजी के सामने फोटो पोज देती नजर आईं। सभी के चेहरे पर क्रिसमस पार्टी में शामिल होने की खुशी साफ नजर आ रही थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ करण जौहर और अयान मुखर्जी जैसे जाने माने डायरेक्टर भी इस पार्टी का हिस्सा बने।

बेहश खुश नजर आए रणबीर कपूर – वर्कफ्रंट की बात करे तो रणबीर फिलहाल कपूर हाल में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई ।वहीं अभिनेत्रीआलिया भट्ट की आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था।फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। आलिया जल्द ही जिगरा नाम की फिल्म में नजर आने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

