1 अक्टूबर को देशभर में चलेगा स्वच्छता अभियान, PM मोदी ने लोगों से की शामिल होने की अपील

(अजय पाल)Mann Ki Baat 105th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को मन की बात का कार्यक्रम का 105वां एपिसोड आज प्रसारित हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के एक और एपिसोड में मुझे आप सभी के साथ देश की सफलता को, देशवासियों की सफलता को, उनकी Inspiring Life Journey को, आपसे साझा करने का अवसर मिला है. इन दिनों सबसे ज्यादा पत्र, संदेश, जो मुझे मिले हैं वो दो विषयों पर बहुत अधिक है. पहला विषय है, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा विषय है दिल्ली में G-20 का सफल आयोजन। पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें जानिए

पीएम मोदी का विशेष आग्रह – मन की बात में विशेष आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं मन की बात के माध्यम से सभी देशवासियों से एक आग्रह भी करना चाहता हूं. 1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. आप भी अपना वक्त निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में अपना हाथ बटाएं।

Read also-Rose Water Benefits:चेहरे पर लगाएं गुलाब जल,मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

World Heritage Properties – भारत में 42 हुईं वर्ल्ड हेरिटेज साइट-प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अब World Heritage Properties की कुल संख्या 42 हो गई है. भारत का प्रयास है कि हमारे ज्यादा-से-ज्यादा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों को World Heritage Sites की मान्यता मिले. मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब भी आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता के दर्शन करें. आप अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को समझें, Heritage Sites को देखें. इससे आप अपने देश के गौरवशाली इतिहास से तो परिचित होंगे ही, स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने का भी आप अहम माध्यम बनेंगे।

पीएम ने की जर्मनी की बच्ची की तारीफ-पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत अब Global हो चुका है. दुनियाभर के लोगों का इनसे लगाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. 21 साल की कैसमी इन दिनों Instagram पर खूब छाई हुई हैं. जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई हैं, लेकिन वो भारतीय संगीत की दीवानी हैं, जिसने कभी भारत को देखा तक नहीं उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि,बहुत ही Inspiring है. भारतीय संस्कृति और संगीत को लेकर जर्मनी की कैसमी के इस जुनून की मैं ह्रदय से सराहना करता हूं. उनका यह प्रयास हर भारतीय को अभिभूत करने वाला है.

मन की बात का प्रसारण-बता दे कि मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। यह एक मासिक रेडियो कार्यक्रम हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *