सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर के बेलपान पहुंचे, यहां पर हेलीपैड में उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, किसानों का क़र्ज़ बढ़ते जा रहा था। लोग किसानी छोड़ रहे थे, कुछ किसानों ने परेशान होके खेती से मुंह मोड़ लिया था, हमने सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया। भूपेश बघेल ने कहा, सरकार ने अपना वादा पूरा किया, कल तक हमने 100 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली है। उत्पादन दो गुना हो गया है। किसानों की संख्या और जमीन का रकबा दोनों बढ़े हैं। सरकारी योजनाओं से किसानों को ताक़त मिल रही है, किसानों की ताक़त बढ़ने से खेती लाभदायक हुई है। छत्तीसगढ़ में हमारे अन्नदाता बहुत प्रसन्न हैं, फसल भी बहुत अच्छी हो रही है। इस साल समर्थन मूल्य में मूंग दाल, उड़द भी खरीदा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कोदो बोने वाले किसानों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार ने लाखों परिवारों को लॉकडाउन में रोजगार दिया। संकट में भी हम जनता के साथ खड़े रहे हैं। किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा जाए, यही सरकार का उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम बीजा के संतोष कुमार साहू ने बताया, उनकी 5 एकड़ खेती है और 02 लाख का कर्जा माफ हुआ। इस पैसे से 15 बकरी ली है, अब 40 बकरियां हो गई है। एक बकरी को 5000 रुपये में बेचा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 10 से 15 किलो गोबर भी बेचते हूं। किसानी से हुई आय से ट्रैक्टर लूंगा। वहीं रोहणी खुटे ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोग हैं। उन्हें 35 किलो राशन प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है। नमक, शक्कर और मिट्टी तेल भी नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है।

सरिता जायसवाल ने बताया की राशन कार्ड बना है, राशन मिल रहा है, पर मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर बहुत महंगा है। सरिता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर का दाम केंद्र सरकार ने बढ़ाया है। हमारी सरकार ने किसानों, मजदूरों और गौपालकों सभी के लिए योजना बनाई है। हमारी सरकार में सभी परिवारों को 35 किलो अनाज मिल रहा है। गरीब भूमिहीन मजदूरों को भी 7 हजार रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत बेलपान ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की। उन्होंने तखतपुर नगर के जल संकट को दूर करने जल आवर्धन योजना में तखतपुर को खुड़िया जलाशय से जल आपूर्ति करने, बेलपान मंदिर/मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलपान हेतु एम्बुलेंस प्रदान करने, बेलपान में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास 50 सीटर का निर्माण करने, तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण करने, उस्लापुर फ्लाईओवर से सकरी तक सड़क चौड़ीकरण कराए जाने, ग्राम भरनी में गुरू घासीदास जयंती मेला स्थल पर भवन एवं अहाता निर्माण करने, ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाने, ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने, ग्राम साल्हेकापा में मीडिल स्कूल व ग्राम निगारबंद, बेलसरा तथा पोंगरिहा में प्राथमिक शाला के लिए भवन निर्माण कराए जाने, ग्राम दर्री के स्टेडियम का उन्नयन व बाउंड्रीवाल निर्माण कराए जाने, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण स्व. ठाकुर बलराम सिंह पूर्व विधायक तखतपुर के नाम पर करने, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने, बीजापुर में प्राथमिक शाला का माध्यमिक स्कूल में उन्नयन करने और सेदा माध्यमिक स्कूल के हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा की।

Read also: साल की शुरूआत में 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज होगा शंखनाद

सीएम के इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है, साथ ही जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। सरकार की योजनाओं के साथ सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक नब्ज भी टटोल रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *