रेवाड़ी (रिपोर्ट- श्याम बाठला): दीपावली का सीजन शुरू होते ही रिहायशी इलाकों ऒर भीड़भाड़ वाले बाज़ारों में अवैध रूप से विस्फोटक बम पटाखों का भंडारण और बिक्री शुरू हो जाती है। जिसके चलते होने वाले जान माल का खतरा भी बढ़ जाता है। इसी कड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर सी एम फ़्लाइंग ने छापामापी की कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी के सट्टा बाजार की दो दुकानों से 387 किलोग्राम विस्फोटक पटाखे बरामद कर दोनों व्यापारियों के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सी एम फ़्लाइंग की लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संदर्भ में सी एम फ़्लाइंग के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि शहर के सट्टा बाजार में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही थी। जिसके बाद दो टीमों का गठन कर छापामारी की गई और इस कार्रवाई में दो दुकानों से 387 किलोग्राम विस्फोटक पटाखे बरामद किए गए। दोनों व्यापारियों के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Also Read- रोहतक में ढाबे से 50 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, इन राज्यों में होनी थी सप्लाई
उन्होंने बताया कि थाने के मालखाने में जो खुद सी एम फ़्लाइंग की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाता है कयोंकि यह नियम है कि विस्फोटक पटाखों का रिहायशी इलाकों में भंडारण नही किया जा सकता जबकि थाने में भी कर्मचारी ऒर अधिकारी तो रहते ही हैं और लोगों का भी आनाजाना लगा रहता है।