CM Saini: भारत चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के किये गए ऐलान का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी बड़े बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आ रही है। वही मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की भी जानकारी दी है। इसके साथ-साथ उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है।
Read Also: kolkata rape murder: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी कमेटी, कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान
इसके साथ ही भारत चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के किये गए ऐलान का CM सैनी ने स्वागत किया है । CM सैनी ने कहा कि BJP बड़े बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आ रही है। CM ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि विपक्ष से पूछेंगे कि जनता के सामने झूठ बोलने से बेहतर होगा कि वह जनता को अपने कामों का ब्यौरा दें। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि कांग्रेस के झूठ बोलने पर उन्हें सबक सिखाने का काम करें।
Read Also: Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर UP में महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी फ्री बस सेवा
बता दें कि CM सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की भी जानकारी दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा अनुसूचित जाति की रिपोर्ट रखी उसको स्वीकार किया गया है। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग को भेजने का काम करेगे जैसा भी निर्देश चुनाव आयोग देगा उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक लाख 20 हजार HKRN कर्मचारियों को सुरक्षित करने का काम किया था। उच्चतर शिक्षा विभाग के जो कर्मचारी जिनकी आय 50 हजार से अधिक है उन्हें भी सेवा सुरक्षा में इंक्लूड करने को लेकर EC को भेजा जाएगा। यदि चुनाव आयोग निर्देश देता है तो लागू किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
