CM योगी: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दुनिया भर के पीड़ित और वंचित लोगों के लिए एक संदेश है। उन्होंने शनिवार को अयोध्या में कहा कि एक चीज हम सबको ध्यान में रखना होगा और वो इस बात को ध्यान में रखना होगा कि किन कारणों से, वो कौन सी परिस्थितियां, समाज बंटा हुआ था और हमारे पूज्य आराध्या देवस्थल अपमानित हो रहे थे। यदि हम जाति और अन्य विवादों के आधार पर विभाजित रहेंगे, तो हमें इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ सकता है।
Read Also: सर्दी में बढ़ती चर्बी से हैं परेशान… तो ये योगासन हैं आपकी समस्या का समाधान
साथ ही CM योगी ने कहा कि राम जन्मभूमि में भगवान राम के इस भव्य मंदिर का निर्माण दुनिया भर के सभी पीड़ित और दलित लोगों के लिए एक संदेश भी है। उन्हें लोकतंत्र और संवैधानिक तरीके से अधिकार मिल सकते हैं। इस अभियान का एक प्रमुख हिस्सा राम जन्मभूमि में दिए गए अनगिनत बलिदान और लगातार ‘अग्निपरीक्षा’ से गुजरना और फिर भी हार न मानना है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM आदित्यनाथ ने राम मंदिर में रामलला का अभिषेक भी किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter