श्री अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम रामलला का अभिषेक किया और फिर इसके बाद उनकी पूजा-अर्चना कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। वहीं CM योगी ने फिर जय जय श्री राम का जयघोष कर कहा कि, “धन्य अवध जो राम बखानी…500 वर्षों का इंजतार खत्म होने के बाद ये अवसर आया है।”
Read Also: सर्दी में बढ़ती चर्बी से हैं परेशान… तो ये योगासन हैं आपकी समस्या का समाधान
अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि, “रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥ जय जय श्री राम! सीताराम भगवान की जय, भक्तवत्सल भगवान की जय, हनुमान जी महाराज की जय, सरयू मैया की जय। नम: पार्वतीपतये हर हर महादेव ।। प्रतिष्ठा-द्वादशी के इस शुभ आयोजन में देश के कोने-कोने से आए साधु-संतों और पधारे सभी श्रद्धालुओं, देशवासियों और सभी राम भक्तों को हृदय से बधाई देता हूं और मंगलमय शुभकामनाएं भी व्यक्त करता हूं।
CM योगी ने कहा हिंदू पंचांग के अनुसार आज ही के दिन एक वर्ष पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के कर कमलों से 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था और इसीलिए एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हिंगू पंचांग के अनुरूप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा आज प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में यानी पौष शुक्ल द्वादशी की इस पावन तिथि को आज प्रतिष्ठा-द्वादशी के अवसर पर त्रिदिवसीय आयोजन किया गया है। 22 दिसंबर 1949 को रामलला के अपनी जन्मभूमि पर प्रकटीकरण के बाद जो इस पूरी लड़ाई की पृष्ठभूमि को आगे बढ़ाते हुए इस स्थिति में पहुंचा कि हम एक वर्ष की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत आज ये मंगल आयोजन कर रहे हैं।
Read Also: संगम नगरी की दीवारों पर उकेरी गईं पारंपरिक भारतीय कला की तस्वीरें
संविधान और मर्यादा के अनुसार भारत की न्यायपालिका ने जब सर्वसम्मति से यह निर्णय सुनाया कि अयोध्या में जहां विवादित ढांचा था वहां राम मंदिर था और राम मंदिर का निर्माण होगा। यह कार्य संपन्न होने के बाद 5 अगस्त 2020 को इसी अयोध्या धाम में आकर PM मोदी ने प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उसके उपरांत 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी के दिन ही पूज्य संतों के नेतृत्व में PM मोदी ने 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त कराते हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। अब लाखों की संख्या में रोज श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। किसी ने सोचा था अयोध्या के बारे में, यहां पहले बिजली भी नहीं मिलती थी, स्वच्छता का पता नहीं था और रामजी की पैड़ी में सरयू का जल सड़ता रहता था।
उन्होंने कहा हजारों वर्ष पहले जब प्रभु राम पुष्पक विमान से अयोध्या पधारे थे और वहीं हजारों वर्ष बीतने के बाद विज्ञान जब इतना प्रगति कर चुका है तब भी यहां कोई एयरपोर्ट नहीं था लेकिन अब यहां अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। अयोध्या की सड़कें आज त्रेता युग का स्मरण करा रही हैं, 4 लेन, 6 लेन की सड़कें, सरयू मैया के घाट अब पूरे देश को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। रामजी की पैड़ी पर सरयू का जल वहीं सड़ता नहीं है। आज अयोध्या में अयोध्या जैसा अहसास होता है। ये सपना पूरा करने में दर्जनों पीड़ियां चली गईं। कई संत और राम भक्त अपनी आंखों से ये सपना पूरा होता नहीं देख पाए और अधूरी कामना के साथ ही दुनिया को अलविदा कह गए। लंबे संघर्ष के बाद रामभक्तों का सपना पूरा हुआ है।
Read Also: राजकोट में कल दूसरा मैच, जीत के इरादे से उतरेगी मेजबान टीम
इसके साथ ही CM योगी ने कहा परसों से प्रयागराज में भी महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जैसी व्यवस्था अयोध्या में है वैसी ही भव्य व्यवस्था प्रयागराज में भी है। आपमें श्रद्धा है तो शक्ति खुद ईश्वरीय शक्तियां दे देती हैं। एक बार प्रयागराज जाकर संगम त्रिवेणी में जाकर आस्था की डुबकी लगाएं। इस अवसर मैं मकर संक्रांति की और महाकुंभ 2025 की आप सभी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बोलिए जय जय सीताराम ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter