छत्तीसगढ़ः कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है।
यहां 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सब कुछ बंद रहेगा। इसके साथ ही जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।
राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 9921 मामले सामने आए हैं। वहीं, 53 मौतें भी हुई हैं। राजधानी रायपुर में अब तक 1000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब, सब्जी-फल और किराना दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा जिले की सीमाएं सील रहेंगी और धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे। केवल मेडिकल सेवाएं, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और दूध की दुकानें खुली रहेंगी।
ऑफिस आने पर लोगों के लिए आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। पेट्रोल पंप पर भी चिन्हित सेवाओं से जुड़े लोगों को ही पेट्रोल मिलेगा।
इमरजेंसी में चार पहिया वाहन और ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम 3 लोगों को बैठने की अनुमति मिलेगी। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए टैक्सी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन वाहनों का दुरूपयोग किया गया तो उन्हें 15 दिन के लिए जब्त कर लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

