Pawan Khera News: कांग्रेस नेता पवन खेडा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूएसएड को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं।पवन खेडा ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आज कहा कि 21 मिलियन डॉलर मैंने अपने दोस्त मोदी को वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए हैं।लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद आज चारों तरफ चुप्पी है। इसलिए हम जानना चाहते हैं कि ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? क्योंकि ट्रंप के बयान से साबित हो गया है कि उन्होंने 21 मिलियन डॉलर पीएम मोदी को चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए थे।
Read also-1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार के खिलाफ सजा पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
पवन खेडा ने आरोप लगाया कि क्योंकि हम लगातार वोटर टर्नआउट के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, तो क्या इसी पैसे से वोटर टर्नआउट बढ़ रहा है?पीएम मोदी कितना भी विदेशी फंड ले आएं, वो भारत के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर पाएंगे।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मांग की है कि USAID से भारत के किन राजनीतिक दलों, राजनीतिक व्यक्तियों, गैर-सरकारी राजनीतिक संगठनों और सांस्कृतिक संगठनों को पैसा मिला और कब-कब मिला- ये जानकारी दी जाए? पीएम मोदी ने चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं- ये भी देश को बताएं
Read also-Aligarh News: फंदे से लटककर छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस में मचा हड़कंप
पवन खेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले पर श्वेत पत्र की मांग करती है- जिसमें सारी जानकारी साझा की जाए। पवन खेड़ा ने आगे आरोप लगाए हैं कि USAID ने भारत को 2001-24 के बीच 2.9 बिलियन डॉलर दिए हैं। इस राशि का 44.4% पैसा मोदी सरकार में आया है। इसीलिए हम श्वेत पत्र की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सबके सामने आना चाहिए कि ये पैसा किसको-किसको गया?इस पैसे का एक चौथाई हिस्सा पिछले 4 साल यानी मोदी सरकार में आया। ये पैसा कहां गया? साल 2021-2024 के बीच 650 मिलियन डॉलर आया। इसका हिसाब देश के सामने रखा जाए।पवन खेडा ने आगे कहा कि जब 2012 के दौरान अन्ना हजारे का आंदोलन चरम पर था, केजरीवाल अपनी पार्टी बना रहे थे।उस वक्त भी USAID से कितना पैसा आया और किसे गया- ये सब हमें श्वेत पत्र में जानना है?
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter