कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का हुआ निधन, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे

Santokh Singh death reason, कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का हुआ निधन, भारत .....

 अमन पांडेय :  पंजाब जालंधर से काग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का आज निधन हो गया। वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे जहां वे आचनक बीमार पड़ गए । आनन फानन में उन्हें फगवाड़ा के विर्क अस्पताल ले जाया गया । जहां उनका निधन हो गया । वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चल रहे थे तभी उनकी धड़कन तेज हो गई । संतोख सिंह की हालत बिगड़ते देख राहुल गांधी ने भारत जोड़़ो यात्रा को रोका और तुरंत अस्पताल पहुंचे थे।

बता दे कि राहुल गांधी की यात्रा आज सुबह 7 बजे लुधियाना के लोडोवाल से शुरु हुई थी। य़ात्रा को सुबह 10 बजे जालंधर के गोराया में पहुचना था, जहां लंच के लिए यात्रा में विराम होता । उसके बाद शाम तीन बजे यात्रा को फिर से शुरू होती और शाम छह बजे  फगवाड़ा के बस स्टेशन के पास रुकती आज यात्रा का रात्रि विश्राम कपूरथला में कोनिका रिसोर्ट के पास मेहत गांव में था, लेकिन आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यात्रा को रोक दिया गया है।हालांकि अबतक कांग्रेस की ओर से इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है कि आज यात्रा को रोका जाएगा या फिर राहुल गांधी फिर यात्रा में शामिल होंगे।

Read also: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा शारुख खान की ‘पठान’ का ट्रेलर , दुनिया भऱ में दिखेगा जलवा

30 जनवरी को यात्रा का समापन

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर के श्रीनगर में होगा. कश्मीर के लालचौक पर राहुल गांधी तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के समापन को कांग्रेस विपक्षी एकता की ताकत दिखाना चाहती है, जिसके लिए समान विचारधार वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. हालांकि केसीआर से लेकर अरविंद केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और ओवैसी जैसे करीब 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *