नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए मामलों ने 5 हजार की संख्या पार कर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए केस में 41 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में 5,233 नए केस सामने आए है और 7 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच 3,345 लोग ठीक होकर घर भी गए हैं।
भारत में कोरोना का विस्फोट
आपको बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 3,714 मामलें सामने आए थे। लेकिन एक ही दिन में एक दम से कोरोना के केस में 41 प्रतिशत का इजाफा हो गया यह स्थित चिंताजनक साबित हो सकती है। नए आंकड़ो के सामने आने के बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई है।
भारत में 5 हजार से अधिक पहुंचा कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि, पिछले महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन 1 जून से 7 जून तक के आंकड़ो के मुताबिक, हर दिन कोविड के 4 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे। जबकि, हफ्ते के आखिरी तक इन आंकड़ो में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिला और यह अब 5 हजार से अधिक पहुंच गया है। लेकिन, सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और कनार्टक से सामने आ रहे हैं।
Read Also – दिल्ली में नहीं थम रही आग लगने की घटनाएं, अब जामिया इलाके की पार्किंग में लगी भीषण आग
दिल्ली में कुल सक्रिय मामले
बता दें कि, बीते 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 450 नए मरीज मिले हैं और इस दौरान 1 की मौत भी हुई है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, अब दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.92% हो गई है। हालांकि इस बीच 364 लोग ठीक भी हुई है। फिलहाल राजधानी में कोरोना के कुल 1534 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट
वहीं अगर बात करें महाराष्ट्र की तो यहां पिछले 24 घंटों में 1242 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जिनमें से 90 फीसदी मामले मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के है। हालांकि राहत की बात यह रही कि, इस बीच राज्य में एक भी कोरोना मरीज के मौत नहीं हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

