नई दिल्ली: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। लेकिन खासकर राजधानी दिल्ली में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में अब दिल्ली के जामिया इलाके के एक पार्किंग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल, यहां की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां पहुची और आग पर काबू पाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
Read Also – कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार, विधायक ने जताया आभार
कई गाड़ियां जलकर हुई खाक
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी वहां ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है। बताया जा रहा है कि, आग सुबह 5:00 बजे के आसपास लगी है। जैसे ही इस बात की सूचना दमकल विभाग को मिली कुछ ही देर में 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग इतनी भीषण थी की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां, मोटरसायकिल, ई रिक्शा आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। हालांकि हादसे में कोई शख्स हताहत नही हुआ है। फिलहाल आग लगने की वजह का अभी कोई पता नहीं चल सका है।
तस्वीरों से लगाएं बर्बादी का अंदाजा
दिल्ली फायर सर्विस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आगजनी की इस घटना में 10 कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नया ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शे जलकर खाक हो गए। वहीं सूचना मिलते ही ओखला विहार के सब इंस्पेक्टर फतेह चंद और पार्किंग मैनेजर मनोज जोशी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि सामने आई तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घटना में कितनी बर्बादी हुई है।
लगातार हो रही आगजनी की घटनाएं
गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली में लगातार विभिन्न इलाकों से आग लगने की खबर सामने आ रही है। इसके पहले बीती देर रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लगी थी, जिसे तुरंत ही दमकल की गाडियों की मदद से बुझाया गया।