प्रणय शर्मा – दिल्ली नगर निगम की ऐसी तस्वीर आपने पहले कभी भी नहीं देखी होगी जहां पर पार्षद एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं जहां पार्षद सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं कोई बोतल फेंक रहा है तो कोई खाया हुआ से मार रहा है ऐसा लग रहा है कि यह कोई सदन नहीं बल्कि कुश्ती का अखाड़ा हो दिल्ली नगर निगम में बुधवार की रात को जो कुछ हुआ वह बेहद शर्मनाक था। निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की जैसे ही प्रक्रिया शुरू हुई प्रक्रिया के दौरान ही बीजेपी ने वोट डालने पर मोबाइल के इस्तेमाल पर एतराज जताया बस इस मुद्दे को लेकर फिर पूरी रात हंगामा देखने को मिला, आइए पहले आप भी सुन लीजिए आखिर बीजेपी ने इस मुद्दे पर ऐतराज क्यों जताया।
हालांकि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का अपना पक्ष एक आम आदमी पार्टी का कहना है कि एमसीडी एक्ट में कहीं इस बात का प्रावधान नहीं है कि वोटिंग डालते वक्त आप मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि जब बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई तो मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन बीजेपी इस बात पर अड़ी थी कि चुनाव को दोबारा से कराया जाए जब आपत्ति बीजेपी ने जताई तब तक 40 पार्षद मतदान कर चुके थे। बीजेपी के द्वारा अब इस मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा भी देखने को मिला और बीजेपी के पार्षदों ने प्रदर्शन भी किया बीजेपी ने मांग की कि जब तक चुनावी प्रक्रिया को दोबारा नहीं निभाया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
Read also:- छत्तीसगढ़ के रायपुर में कल से शुरू होगा 85वां कांग्रेस महाधिवेशन, होंगे कई महत्वपूर्ण फैसले
सदन के अंदर सभी बीजेपी के पार्षद गुरुवार सुबह प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि शुक्रवार को जब दोबारा सदन की बैठक शुरू होगी तो क्या इसी मुद्दे पर एक बार फिर से हंगामा देखने को मिलेगा दर्शन स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव बेहद पेचीदा है इसमें जरा सी चूक किसी पार्टी के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है और यह बात दोनों ही राजनीतिक दल अच्छी तरह से समझते हैं यही वजह भी है कि इस चुनाव को लेकर इतना हंगामा मचा हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
