लुसानेः अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने इस साल होने वाले पहले एफआईएच विश्व हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट को बुधवार को 2022 तक स्थगित कर दिया। कोविड-19 महामारी को लेकर दुनिया भर में छाई ‘अनिश्चितता’ के कारण ऐसा किया गया।
‘एफआईएच हॉकी फाइव्स लुसाने 2021’ प्रतियोगिता का आयोजन इस साल सितंबर में करने की योजना थी, लेकिन अब इसे अगले साल तक टाल दिया गया है।
एफआईएच के सीईओ थियेरी वील ने बयान में कहा कि इस साल होने वाली प्रतियोगिता में एक साल का विलंब निराशाजनक है विशेषकर हॉकी फाइव्स को वैश्विक स्तर पर फैलाने में इसकी भूमिका को देखते हुए।
हम हालांकि, इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस प्रतियोगिता के प्रचार करने की पूर्ण क्षमता को बचाने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ फैसला किया।
उन्होंने कहा कि मैं सभी हितधारकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अब तक हमारी काफी मदद की और विशेषकर लुसाने शहर, स्विस हॉकी संघ, हमारे साझेदारों और सभी टीमों के जिन्होंने प्रतिनिधित्व की पुष्टि की थी।
मैं अपनी तैयारी और सभी हॉकी प्रशंसकों को अगले साल आमंत्रित करने को लेकर उत्सुक हूं। अगले साल प्रतियोगिता का आयोजन प्लेस डि ला नेविगेशन में किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए प्रवेश मुफ्त होगा और पुरुष तथा महिला वर्ग के टूर्नामेंटों का सीधा प्रसारण दुनिया भर में ‘वाच.हॉकी’ के जरिए किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
