Crime: सोनीपत के बहालगढ़ में एक शराब ठेकेदार के कार्यालय में मुनीम को बंधक बनाकर दो बदमाश साढ़े चार लाख रुपये के साथ मोबाइल लूटकर ले गए। पीड़ित ने दावा किया कि बदमाश ने उनके चेहरे व सिर पर कपड़ा डालकर उनसे नकदी व मोबाइल लूट लिए हैं। पीड़ित ने बहालगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। Crime
Read Also: जम्मू कश्मीर के बजट की कॉपी पहुंचीं संसद, केंद्र के बाद किया जाएगा पेश
बता दें, गुरुग्राम के धर्मपुर निवासी श्यामलाल ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह 23 महीने से गांव पलड़ा निवासी शराब ठेकेदार मनोज के पास मुनीम का काम कर रहे हैं। उनका कार्यालय बहालगढ़ में है। श्यामलाल कार्यालय में हिसाब कर रहे थे। उनके पास साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति थी। उस समय दो युवा उनके कार्यालय में घुस आए।
Read Also: पुंछ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना का जवान घायल
वह कुछ समझते उससे पहले ही उनका सिर और चेहरा ढक दिया। बाद में वह पैसे लूटकर भाग गए। आरोपियों ने भागते समय उनका मोबाइल भी ले लिया। बदमाशों के भागने के बाद कार्यालय के बाहर की कुंडी लगी हुई थी। थोड़ी देर बाद मनोज का साथी देवेंद्र वहां आया। फिर उससे मनोज ने सारी बात बताई। इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई।