मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच फिलहाल पूरी तरह ड्रग्स कनेक्शन पर आकर रुक गई है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद अब बॉलीवुड के नामी चेहरे सामने आ रहे हैं।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज मुंबई में एनसीबी की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं।
वहीं, दीपिका ने यह माना है कि जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी। दीपिका ने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में ड्रग्स मंगाया जाता था। उन्होंने बताया कि डूब यानी भरी हुई सिगरेट वो लोग पीते हैं।
Also Read ड्रग्स Connection: दीपिका पादुकोण, श्रृद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ
हालांकि, उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है। साथ ही बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब एनसीबी को नहीं दिया है।
वहीं, सारा अली खान ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने के सवाल पर इनकार किया। ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में क्षितिज के घर से एनसीबी की टीम को ड्रग्स मिले थे।
दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान तीनों एक्ट्रेसेस ने ड्रग्स लेने से इनकार किया है। पूछताछ में श्रद्धा कपूर ने एनसीबी के सामने ड्रग्स का बात कबूल की है, लेकिन उन्होंने खुद ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया है।
श्रद्धा ने ये भी कहा है कि सुशांत सिंह ड्रग्स लिया करते थे। जानकारी के अनुसार, सारा अली खान ने एनसीबी पूछताछ में कहा कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में रिलेशनशिप शुरू हुई थी।
फिल्म की शूटिंग के बाद वह सुशांत के केप्रि हाउस घर में सुशांत के साथ रहने भी चली गईं थी। दोनों 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे जहां पार्टी भी की थी।
सारा ने कहा शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म छिछोरे के बाद हुई पार्टी में ड्रग्स लिए गए थे। हालांकि, उन्होंने खुद ड्रग्स का सेवन करने से इनकार कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
