Wrestling Vinesh Phogat: WFI अध्यक्ष ओलंपिक में जाने से रोक रहे हैं- पहलवान विनेश फोगाट

wrestling-vinesh-phogat-wfi-president-is-stopping-me-from-going-to-olympics-wrestler-vinesh-phogat-delhi-vinesh-phogat-lok-sabha-election-brij-bhushan-singh-sanjay-singh-wfi-bjp-lok-sabha-ch

Wrestling Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार 12 अप्रैल को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ उनके सहयोगी स्टाफ को मान्यता पत्र जारी नहीं करके उन्हें हर हालत में ओलंपिक खेलने से रोकना चाहता है जबकि महासंघ का दावा है कि समय सीमा खत्म होने के बाद उसने आवेदन किया था।

Read Also: Madhya Pradesh: पूर्व विधायक पारुल साहू बीजेपी में शामिल

29 वर्ष की विनेश ने 2019 और 2022 विश्व चैम्पियनशिप में 53 किलो में कांस्य और 2018 एशियाई खेलों में 50 किलो में स्वर्ण पदक जीता था । विनेश ने अपने खिलाफ डोपिंग की साजिश रचे जाने की भी आशंका जताई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कहा कि कोच और फिजियो को मान्यता पत्र जारी करने के लिये विनेश का ईमेल 18 मार्च को मिला लेकिन तब तक यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को खिलाड़ियों, कोचों और मेडिकल स्टाफ की सूची भेजी जा चुकी थी।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 मार्च थी । एक अधिकारी ने कहा कि महासंघ ने 15 मार्च को प्रविष्टियां भेजी क्योंकि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने उसके अनुरोध पर कुछ दिन की रियायत दी थी । ये रियायत इसलिए मांगी गई थी क्योंकि समय सीमा खत्म होने के आखिरी दिन ही ट्रायल पूरे हुए थे।

Read Also: Bihar: नहीं मिला न्याय तो रेप पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर

वो अगले सप्ताह किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये 50 किलो में ओलंपिक कोटा हासिल करना चाहती है । पटियाला में चयन ट्रायल में उन्होंने 53 किलो में भी भाग लिया था लेकिन सेमीफाइनल में हार गई थी । विनेश देश के उन तीन आला पहलवानों में से है जिन्होंने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर प्रदर्शन की अगुवाई की थी । दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन जुलाई में स्थानीय अदालत से उन्हें जमानत मिल गई ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *