Delhi Assembly Election: दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले रविवार 29 दिसंबर को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को लेकर कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। ताकि दिल्ली में रहने वाले अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिमी दिल्ली इलाके के रघुबीर नगर झुग्गी में तलाशी अभियान चलाया।
Read Also: भुज हिट-एंड-रन मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, कार चालक को किया गिरफ्तार
पश्चिम डीसीपी ने कहा कि इस अभियान को शुरू हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है। अभियान का उद्देश्य अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करना है। हमने पश्चिमी दिल्ली में कुछ इलाकों की पहचान की है। हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो उचित दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे हैं। पुलिस घर-घर जाकर आधार कार्ड और पहचान पत्र मांग रही है।
Read Also: विदेश मंत्री एस जयशंकर का आज से तीन दिनों का कतर दौरा, द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने पुलिस आयुक्त को शहर में अवैध अप्रवासियों की पहचान करने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाने और केंद्रीय एजेंसियों के साथ आगे की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के इशारे पर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।