नई दिल्ली, (हर्षित मिश्रा): रोहिणी इलाके के पुठ खुर्द स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल में शनिवार सुबह पांच बजे आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर दमकल की दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया और आनन फानन में आईसीयू (ICU) में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई जोकि पहले से ही वेंटिलेटर पर था।
जानकारी के मुताबिक, आग तीसरी मंजिल पर लगी थी। इसी मंजिल पर आईसीयू वार्ड है। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त कई मरीजों के ऑपरेशन भी हो रहे थे, तत्काल ऑपरेशन रोक कर उन्हें अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा इसलिए भी ज्यादा बड़ा हो गया क्योंकि अस्पताल के अंदर रखे हुए सभी फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे इसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
Read Also – Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा राज्यसभा चुनाव 2022 में ‘खेला’, BJP के कृष्ण पंवार और कार्तिकेय शर्मा जीते
वहीं इसके अलावा बाहर निकलने के सभी दरवाजों पर ताला लगाया हुआ था जिसकी वजह से मरीजों को बाहर निकलने में भी दिक्कतें हुई आपको याद दिला दें मुंडका इलाके में भी कुछ इसी तरीके के हालात देखे गए थे। लेकिन उस हादसे से भी ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल के प्रशासन द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया।
Read Also – कोरबा: सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम से जिलेवासी राशन, पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान किताब की सुविधा से हो रहे लाभान्वित: विधायक पुरूषोत्तम कंवर
फिलहाल एक मरीज की मौत मामले में अब अलग-अलग एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन सवाल तो यही खड़ा होता है कि आखिरकार एक अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

