दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बाबा साहब के 132वें जन्मदिन पर उनको किया नमन

दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब के 132वेंजन्मदिन पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में याद कर नमन किया। उन्‍होंने कहा क‍ि बाबासाहेब आंबेडकर का आज जन्म दिवस है, भारतके इतिहास में वह सबसे बड़े चमकता सितारा,जिन्होंनेबहुत संघर्ष करके उच्च शिक्षा प्राप्त की और अंत में भारत का संविधान लिखा। बाबा साहब ने अपने जीवन में सबसे बड़ा संदेश यह दिया कि सब लोग अच्छी शिक्षा लें, शिक्षा पर सबसे ज्यादा महत्व उन्होंने दिया। उन्हीं के रास्ते पर चलकर हमारी सरकार भी सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दे रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे वह गरीब का बच्चा हो या अमीर का बच्चा हो सब को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए।

दफ्तर में लगेगी तस्वीर
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस साल 26 जनवरी को हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी।जब मैंने ये एलान किया तो विरोधियों ने मेरा बहुत विरोध किया।

सीएम ने श्रंद्धाजलि अर्पित की
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पूज्य बाबा साहब डॉ। भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। आइए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहां देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, यही बाबा साहब को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *