दिल्ली-NCR में बर्फीली हवाएं, पहाड़ों पर बर्फबारी… मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन

Delhi-NCR:

दिल्ली-NCR सहित पूरे देश में मौसम बदल गया है। पहाड़ों पर बर्फ जमने लगी है। इसका प्रभाव भी शहरी क्षेत्रों पर है। रविवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में सीजन की पहली बारिश हुई। तब ठंड बढ़ी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहेगा।

Read Also: 10वें दिन भी संसद में जोरदार हंगामा, छाया जॉर्ज सोरेस और अडानी का मुद्दा

बता दें कि बारिश के बाद शहर में ठंड बढ़ी है। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहेगा। जिससे लोग कड़ाके की ठंड को महसूस करने लगेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ बर्फबारी शुरू होगी,  साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है और पारे में निरंतर गिरावट होगी। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया था। नोएडा में भी 7 से 8 डिग्री तापमान था।  मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे और पारे में गिरावट के चलते लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।

Read Also: पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा 800 करोड़ के पार!

इसके साथ ही आपको बता दें कि तापमान अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरने की उम्मीद है। इसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। अगले चार-पांच दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि तापमान में कमी आई है। पहले दिन, यानी अगले 24 घंटों में, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *