Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती और रिक्त पदों का विश्लेषण किया है। राइट मीटिंग में दिल्ली सरकारी अस्पतालों में पिछले 10 सालों से लंबित मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग विंग में रिक्त पदों को भरने में तेजी लाने पर जोर दिया गया।
Read Also: भिंड में सर्च ऑपरेशन के दौरान नदी में नाव पलटने से SDRF के दो जवान लापता
बता दें, एलजी ने बताया कि यूपीएससी ने ग्रुप ए में 23 डॉक्टरों को पहले ही नियुक्त किया है, जिनमें न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और माइक्रो बायोलॉजी शामिल हैं। साथ ही, जुलाई 2023 की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग को डोजियर भेजे गए। वहीं, मई 2024 में यूपीएससी ने कई डोजियर भेजे हैं। मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत में होने के कारण NCCSA (राष्ट्रीय राजधानी सेवा संघ) की बैठक इन डॉक्टरों की पोस्टिंग के बारे में नहीं हो सकी।
एलजी ने अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को इसका समाधान निकालने का निर्देश दिया। एलजी को प्रेजेंटेशन में बताया गया कि मेडिकल ब्रांच में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 1364 पद स्वीकृत थे, जिनमें से 234 खाली थे और भरने की प्रक्रिया में थे। यूपीएससी ने कहा कि इस प्रक्रिया को सितंबर 2024 तक समाप्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा, नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट सब-कैडर में 21 स्पेशलिस्ट के लिए 279 पद खाली हैं। साथ ही, दिसंबर 2024 तक यूपीएससी इनमें से 258 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगा।
Read Also: भारी बारिश से अगरतला के कई इलाकों में भरा पानी, CM ने लिया हालात का जायजा
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वह भारत सराकर के परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय सेवाओं के साथ मिलकर टीचिंग स्पेशलिस्ट के 217 पदों को जल्द से जल्द भरने की कोशिश कर रहे हैं। LG ने कहा कि वह भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को तेज करेंगे। नर्सिंग श्रेणी में भर्ती के संबंध में, 1507 नर्सिंग ऑफिसर, शारीरिक रूप से दिव्यांग श्रेणी के 24 नर्सिंग ऑफिसर और 56 एएनएम कर्मचारी शामिल हैं। DSSB इनके चयन की परीक्षा अगस्त और सितंबर 2024 में करेगा।