सुल्तानपुरी इलाके में सिलेंडर फटने से भरभराकर गिरा मकान,एक की मौत,एक घायल

delhi police, lpg cylinder exploded, krishna vihar, a woman died cylinder blast, hospital

Sultanpur Cylinder Blast: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गैस सिलेंडर फटने से घर का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 24 साल की एक महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गई। आपको बता दें कि सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान का आधा हिस्सा गिर गया.यह हादसा Q ब्लॉक हनुमान मंदिर वाली गली कृष्ण विहार में हुआ है।मलबे में 24 साल की रजनी और 20 साल की रेणु दब गईं। उन्हें बाहर निकाला गया और संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान रजनी की मौत हो गई जबकि रेणु का इलाज चल रहा है..Sultanpur Cylinder Blast

Read also- आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में धूमधाम से मनाया गया भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित पुष्प यागम उत्सव

। डॉक्टरों ने बताया कि रेणु 18 फीसदी जल गई हैं। चश्मदीद भगवान दास ने कहा कि बहुत भयंकर विस्फोट था. अचानक छत गिरी और आवाज बहुत तेज आई थी। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कैसे हुआ, केवल जोरदार आवाज सुनी गई। एक महिला की मौत हो गई जो मेरे छोटे भाई की पत्नी है। हमारी एक बहन घायल हो गई है।

Read also- दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दी जानकारी

सिलेंडर को फटने से कैसे बचाएं?- सिलेंडर फटने का सबसे बड़ा कारण है गैस का लीक होना और उसमें आग लग जाना। इसलिए, सिलेंडर को हमेशा सीधा रखें ताकि उसमें से गैस लीक न हो। सिलेंडर को धूप या आग जैसी गर्मी से दूर रखना भी ज़रूरी है क्योंकि इससे सिलेंडर के अंदर दबाव बढ़ सकता है और विस्फोट हो सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *