वोट की स्याही लगी अंगुली दिखाओ छूट पाओ, होटलों,और रेस्तरां में मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Delhi Polls,restaurants offering discount,Lok Sabha elections 2024,May 25 voting,NRAI,Lok Sabha elections in Delhi,Lok Sabha elections discount in Delhi,McDonald’s cafes,Radisson Blu Hotel,Select City Walk Mall,Jama Masjid,Chandni Chowk,Delhi Gate.,Democracy discount"

Lok Sabha Election :दिल्ली के करीब 72 रेस्तरां अपने मेन्यू में 10 से 20 फीसदी तक छूट देंगे। ‘लोकतंत्र छूट’ उन लोगों को दी जाएगी, जो अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाएंगे। होट लों की ये कोशिश लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है.Lok Sabha Election 

मौसम विभाग का अनुमान है कि वोटिंग के दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा। येलो अलर्ट के बावजूद होटल मालिकों ने लोगों से बाहर निकलने और वोट देने की अपील की है।चुनाव के छठे दौर में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर वोट डाले जाएंगे। इनमें दिल्ली की सभी सात सीट शामिल हैं।

Read  also- AAP सांसद राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में किए बप्पा के दर्शन

मालिक यश गुप्ता ने कहा कि हम सभी दिल्ली वालों से अपील करते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट देने जाए। मैं मानता हूं कि गर्मी बहुत ज्यादा है इस समय, लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं। घर पर ही हैं अपने, लेकिन वोट एक ऐसी चीज है जो सबको देना चाहिए। हम इसमें रिक्वेस्ट कर रहे हैं सभी लोगों से कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट ड़ाले। हम तिरूपति भवन 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं जो भी वोट देेने के बाद हमारे यहां आएगा और अपनी फिंगर पर मार्क शो करेगा।

Read also- NVG: देश के दुश्मनों की अब खैर नहीं, भारतीय वायुसेना के लिए मददगार साबित होंगे ये गॉगल्स !

ए. जी. एम.  राजेश शर्मा का कहना है कि आपका वोट करना बहुत जरूरी है। हम उस दिन पिंड बलूची में आने वाले सभी मेहमानों को 20 प्रतिशत इलेक्शन डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आप हमें एंट्री गेट पर अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशाना दिखाना होगा। कृप्या याद रखे आपका वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *