दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘खराब’, आज से शुरू रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ अभियान

Air pollution: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’अभियान की शुरुआत हुई ।पिछले साल उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने अभियान के असर पर सवाल उठाते हुए इसे रोक दिया था।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को ऐलान किया कि इस अभियान को दोबारा शुरू किया जा रहा है।राय ने कहा कि हाल के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पीएम 10 प्रदूषण में कमी आई है और बायोमास जलने और वाहनों के उत्सर्जन की वजह से पीएम 2.5 में बढ़ोतरी हुई है।

Read also-बेहद खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, सुबह-शाम सैर करना हो सकता है जानलेवा!

‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान पहली बार 16 अक्टूबर, 2020 को शुरू किया गया था।इसका मकसद ड्राइवरों को ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते वक्त वाहनों को बंद करने के लिए बढ़ावा देकर दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करना है।सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के 2019 में की गई स्टडी से पता चला है कि ट्रैफिक सिग्नल पर चालू इंजन प्रदूषण का स्तर नौ प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा सकते हैं।केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के भीकाजी कामा प्लेस क्रॉसिंग पर की गई स्टडी से पता चला कि 62 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने इस अभियान के बाद वाहनों के इंजन बंद करने शुरू कर दिए थे।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *