बेहद खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, सुबह-शाम सैर करना हो सकता है जानलेवा!

(अजय पाल)Delhi Pollution:दिल्ली की हवा दिन ब दिन खराब होती जा रही रही है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में AQI 200 के आस-पास बना हुआ है जो कि सांस व दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए बहुत  ज्यादा खतरनाक है.हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे मौसम में सांस व दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाना चाहिए।

Read also-Priyanka Gandhi: दो चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार

मौसम विभाग ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की है बता दे कि दशहरे के बाद और भी ज्यादा प्रदूषण देखने को मिल सकता है. दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में अब हवा में जहर घुलने लगा है.कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स PM 2.5 बुधवार को 190 दर्ज किया गया है।दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इन दिनों सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है.वही सुबह के वक्त ज्यादातर इलाकों में धुंध छाई रहती है।मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4-5 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

आज से शुरू होगा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान -राजधानी दिल्ली में आज से  प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान गुरुवार शुरू होने वाला है. इस अभियान की शुरुआत आईटीओ चौराहे से होगी. 28 को बाराखंभा और 30 अक्टूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहा और दो नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसे चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *