Delhi: दिल्ली (Delhi) के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को भेजे गए बम धमकी वाले ईमेल के सोर्स का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
Read Also: Chhattisgarh: पिछले दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मार कर बहुत आगे निकल गए हैं- अमित शाह
अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी अफवाह लगती है और घबराने की कोई बात नहीं है। एलजी ने मॉडल टाउन इलाके में डीएवी स्कूल का दौरा किया, जहां बम की धमकी मिली थी। दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
Read Also: Workout: वर्कआउट के दौरान ना करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!
उप-राज्यपाल वी.के.सक्सेना ने कहा कि मैं इस बात को दिल्ली की जनता को असयोर करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने देंगे। दिल्ली पुलिस ने अभी पता कर लिया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे है। जांच चल रही है। मैं इतना ही सिर्फ कहना चाहूंगा कि कलप्रिट्स बख्शे नहीं जाएंगे। उन्हें बहुत सख्त सजा मिलेगी। जिन्होंने भी दिल्ली में अमन-चेन को तोड़ने की कोशिश की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter