दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार, टैंकर के पिछे दौर रहे लोग…

Delhi: There was an uproar over water in Delhi, people were following the tanker, Water crisis, delhi water crisis, delhi jal board, long queues for water in delhi, jal board tanks, delhi government, delhi water minister atishi, yamuna water level low, delhi, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #waterfall, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #haryana, #UttarPradesh, #arvindkejriwalcmdelhi, #NayabSaini, #cmyogiadityanathji, #savewater, #WaterProblem, #waterboard, #LatestNews, #BreakingNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट काफी बढ़ गया है क्योंकि गर्मी अपने चम सीमा पर पहुंच गई है। पानी के टैंकर कई स्थानों पर भेजे जा रहे हैं क्योंकि कई इलाकों में पानी नहीं है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी लेने के लिए लोगों को लंबी लाइनें लगी हुई हैं। यमुना नदी में पानी का जलस्तर कम हुआ है क्योंकि तापमान बढ़ा है और हरियाणा से पानी की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे दिल्ली में पानी की कमी हो गई है।

Read Also: Israel: इजराइल के रक्षा मंत्री ने आईडीएफ के दक्षिणी कमांड के हेडक्वार्टर में की बैठक

पानी की किल्लत के चलते दिल्ली के कई इलाकों में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। टैंकरों से लोगों को पानी मिल रहा है। गांधी नगर से अक्षरधाम की ओर गीता कॉलोनी के पास लाल बत्ती पर पानी का टैंकर आते ही लोग पानी लेने के लिए भाग रहे हैं। आजकल लोग जान की परवाह किए बिना पानी प्राप्त करने के लिए टैंकर के उपर चढ़ रहे हैं। इस जलसंकट के दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को खुले पाइप से न धोएं और टंकियों से अधिक पानी न निकलने दें। पानी का दुरुपयोग करने पर दंड भी मिल सकता है।


बता दें, दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा था। पत्र में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता बताई गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार देश भर में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिससे देश भर में बिजली और पानी की कमी हो गई है। दिल्ली में इस साल बिजली की सबसे अधिक मांग 8302 मेगावाट थी, लेकिन पिछले वर्ष 7438 मेगावाट की मांग थी। उन्होंने कहा कि भयंकर गर्मी ने पानी की मांग बढ़ा दी है। वहीं, दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलने वाले पानी की मात्रा में कमी आई है, इसलिए आपूर्ति घटी है और मांग बढ़ी है।

Read Also: Ayodhya: अयोध्या में रामलला को गर्मी से बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम

आतिशी ने बताया कि बोरवेल पहले 6 से 7 घंटे चलते थे लेकिन अब 14 घंटे चलते हैं। पानी के टैंकर की संख्या भी बढ़ी है। यमुना में पानी का स्तर लगातार घट रहा है, इसलिए अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता है। दिल्ली के जिन हिस्सों में दिन में दो बार सप्लाई की जाती है, मंगलवार से ही उन्हें कम कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में अब दिन में एक बार सप्लाई होगी। दूसरी बार वितरित पानी को बचाकर उन क्षेत्रों में भेजा जाएगा जहां पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है।
पानी की कमी रोहिणी, बेगमपुर, इंद्र नगर, रोहिणी सेक्टर-24 के पाकेट-8,16,12,11 और 18, बेगम विहार, बेगमपुर, बेगमपुर गांव, राजीव नगर और कैलाश विहार में है। गंदे पानी को सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी और जहांगीरपुरी के कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

यमुनापार के न्यू माडर्न शाहदरा, न्यू अशोक नगर, चिल्ला गांव, मध्य दिल्ली के सराय रोहिल्ला, मानकपुरा, डोलीवालान, प्रभात रोड, रैगरपुरा, बीडनपुरा, देव नगर, बापा नगर, नाइवालान, बलजीत नगर, रणजीत नगर, दक्षिणी पटेल नगर और ईस्ट पटेल नगर में जलापूर्ति प्रभावित है। ओखला फेज-2 में संजय कालोनी, संगम विहार और देवली में पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है। वहीं, दिल्ली से बाहर नजफगढ़ में पानी की कमी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *