चरखी दादरी(प्रदीप साहू): लगातार डेंगू का डंक बढ़ता जा रहा है। इस सीजन के दौरान जहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले साल की तुलना में मरीजों का आंकड़ा तीन गुना से बढ़ते हुए 499 तक पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य विभाग जहां इस बढ़ते आंकड़े को जलभराव की बनी स्थिति के साथ-साथ जांच के सैंपलों की बढौतरी मान रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशल टीमों का गठन करते हुए फील्ड में उतारी जा चुकी हैं और सिविल अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो ऐसे केसों की घर-घर जाकर जांच करेंगे।
इस सीजन में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केसों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल जिले में 138 लोगों को डेंगू हुआ था, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी।
इस साल जिले में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 499 पहुंचा गया है, अब तक डेंगू से दो मौतें हो चुकी हैं। तीन अन्य मरीजों की भी मौत हुई है जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। लगातार डेंगू केस सामने आ रहे है और डेंगू का डंक बढ़ता ही जा रहा है। जिले में डेंगू जानलेवा भी साबित हो रहा है।
Also Read कांग्रेसियों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाया सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप
दादरी जिले में इस माह में सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, जबकि गांवों में संख्या कम है। पिछले दिनों हुई बारिश से कई दिनों तक बनी जलभराव इसका कारण माना जा रहा है। जिसके कारण अस्पताल में काफी भीड़ लगी रहती है।
जिन लोगों की मौत हुई है उन लोगों की मैडिकल हिस्ट्री जांची जा रही है अगर पुष्टि होती है मौत आंकड़ा बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, शहर में डेंगू आशंकित मौतें हुई हैं और उनके कारण का पता लगाने के लिए विभाग उनका रिकॉर्ड भी जांच रहा है।
इस साल स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग भी काफी तेज की है और 23 नवंबर तक जिले से डेंगू जांच के लिए 1261 सैंपल लिए जा चुके हैं। नए सैंपल लिए गए हैं कई सैंपलों की रिपोर्ट लंबित हैं।
इस साल जिले में अब तक 499 लोग डेंगू का शिकार बने हैं जिनमें से दो की मौत हुई है। डॉ. गौरव भारद्वाज, डेंगू नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 138 डेंगू के केस थे।
1261 सैंपल ले चुके हैं जिनमें से डेंगू के 499 मरीज मिल चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है। विभाग की टीमों द्वारा सैंपलिंग प्रक्रिया लगातार जारी रखी हुई है।
उनका कहना है कि जलभराव के चलते केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हम अलग-अलग जगहों पर भरे पानी की निकासी भी कर रहे हैं ताकि डेंगू का प्रभाव कम हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
