DMRC: इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी अगस्त महीने की शुरुआत से ही तेज हो गई है। तैयारियों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने लगी है। 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर अब तीन स्तरीय सुरक्षा परीक्षण होंगे। डीएमआरसी (DMRC) ने बताया कि मंगलवार यानी की आज 6 अगस्त से तीन स्तरीय जांच शुरू हो गई है और 15 अगस्त तक जारी रहेगी। DMRC ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है। हालांकि इससे यात्रियों को कुछ परेशानी होगी। DMRC ने इसके बारे में लोगों से अपील की है।
Read Also: OLA बुककर ड्राइवर पर किया चाकू से वार, हजारों रुपए और मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार
बता दें, DMRC ने 6 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों से तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घरों से निकलने की अपील की है। DMRC ने कहा है कि लंबी कतारों और भारी भीड़ से बचने के लिए समय पर घर से निकलें। 15 अगस्त तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सीआईएसएफ (CISF) के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। दिल्ली मेट्रो एंट्री गेट पर हर मेटल डिटेक्टर गेट पर सुरक्षा जांच के लिए एक या दो सीआईएसएफ जवान तैनात रहेंगे।
यात्रियों को मंगलवार 6 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली मेट्रो में प्रवेश करने से पहले तीन चरणों की जांच की जाएगी, जैसा कि सूचना दी गई है। सीआईएसएफ जवानों द्वारा पहले यात्रियों की जांच की जाएगी, फिर मेटल डिटेक्टर गेट से सुरक्षा की जांच की जाएगी. फिर, सीआईएसएफ जवानों द्वारा दोबारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बाद में यात्री मेट्रो के गेट से प्रवेश कर सकेंगे।
Read Also: एकता को जागृत करेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’, BJP ने लखनऊ में किया वर्कशॉप का आयोजन
ऑफिस टाइमिंग के दौरान मेट्रो और स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है। ये भीड़ सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहती है। 15 अगस्त से सुरक्षा उपायों को बढ़ाने से पहले की तुलना में सुबह और शाम में पीक ऑवर के दौरान कुछ स्टेशनों पर अधिक लाइनें लगने की उम्मीद है। तीन स्तरीय सुरक्षा जांचों के कारण अधिक समय लगेगा। DMRC ने इसलिए यात्रियों से पर्याप्त समय लेकर यात्रा करने की अपील की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
