प्रदूषण से लड़ाई में DMRC का बड़ा कदम, आज से एक्स्ट्रा 40 फेरे लगा रही दिल्ली मेट्रो

(अजय पाल)Delhi Metro:दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रेप का दूसरा चरण लागू हो चुका है।इसके तहत दिल्ली में तमाम पाबंदियां लगाई गई है।अब दिल्ली में सिर्फ सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों को एंट्री व प्राइवेट वीइकल का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।बता दे कि दिल्ली में दशहरा में रावण दहन होने से जगह जगह पटाखे छोड़े जाने से प्रदूषण और अधिक बढ़ गया है।अगर दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ा तब ग्रैप का तीसरा चरण भी लागू हो सकता है।डीजल व पेट्रोल डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर अस्थायी प्रतिबंध भी लग सकता है।

मेट्रो में बढ़ी भीड़ – राजधानी दिल्ली मे प्रदूषण के मद्देनजर डीएमआरसी ने मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए है।दिल्ली मेट्रो बुधवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 40 फेरे अतिरिक्त लगाएगी।बता दे कि दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली व एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। इसके अगले दिन रविवार को एयर इंडेक्स 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था।

ग्रैप हुआ लागू –दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू होने और आगे के चरणों के लागू होने की स्थिति में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है।डीएमआरसी ने मंगलवार को बताया कि बुधवार से दिल्ली मेट्रो वीकडेज पर प्रतिदिन 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी ।

Read also-उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, सीने में लगी चोट, बाल-बाल बचे

 4300 फेरे लगाती है मेट्रो -डीएमआरसी के प्रधान निदेशक अनुज दास जनसंपर्क ने कहा मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है।सीक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो 40 फेरे ज्यादा लगाएगी।इसलिए अब दिल्ली मेट्रो  प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *