मद्रास HC ने BJP की तिरंगा रैली को शर्तों के साथ दी मंजूरी

Tamil Nadu: Madras HC approves BJP's tricolor rally with conditions, Dehradun-City-General, News, Hindi News, Kam Dhami, BJP Yuva Morcha, Tiranga Yatra, #independenceday2024, #IndependenceDay, #15august, #15august2024, #Madrasi, #BJPGovernment, #HarGharTiranga-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live,, total news in hindi

Doctor Rape-Murder Case: मद्रास हाई कोर्ट ने बुधवार यानी की आज 14 अगस्त को राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘तिरंगा रैली’ को मंजूरी दे दी। साथ ही तमिलनाडु सरकार को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर मोटरसाइकिल और साइकिल से रैली निकालने या पैदल मार्च करने जैसी किसी भी गतिविधि पर रोक नहीं लगाने का निर्देश दिया।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस से पहले विजयवाड़ा में निकाली गई तिरंगा रैली

बता दें, हाई कोर्ट ने प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई शर्तें भी रखीं जिनमें राष्ट्रीय ध्वज का सही सम्मान सुनिश्चित करना भी शामिल है। जस्टिस जी. जयचंद्रन ने बीजेपी युवा मोर्चा की कोयंबटूर जिला इकाई के सचिव ए. कृष्ण प्रसाद की ओर से दायर याचिका पर आदेश पारित करते हुए ये निर्देश दिया। इस याचिका में कोवई उत्तर के पुलिस उपायुक्त के उस आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया था जिसमें याचिकाकर्ता को 15 अगस्त को शहर में चार जगहों पर लगभग 200 टू व्हीलर गाड़ियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज रैली निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *