अंबाला(कृष्ण बाली): देश में डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान तो अब हरियाणा में धरती के भगवान यानि डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है, कोरोना काल में बिना अपनी जान की परवाह किये संक्रमित मरीजों के ईलाज में जुटे डॉक्टर अब सरकार के रवैये से नाराज हैं, जिसके चलते डॉक्टरों अब सोमवार को अस्पतालों में OPD पूरी तरह बंद रख हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है और इतना ही नहीं डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी भी दे डाली है, कि अगर उनकी मांग पर गौर न किया गया तो आगामी 14 दिसंबर से इमरजेंसी और पोस्टमार्टम भी बंद कर दिया जायेगा।
देश-प्रदेश में डॉक्टरों की कमी की खबरें रुक- रुक कर निरंतर सामने आती रहती हैं, राज्य सरकारें भी इस बात को स्वीकार करती आई हैं कि जितने डॉक्टरों की जरूरत है उतने सरकार के पास नहीं है, बावजूद इसके देश में डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए कोई ठोस कदम उठते दिखाई नहीं देते, ऐसे में अपना फर्ज निभा रहे डॉक्टर भी अब सरकार की कार्यशैली से नाराज हो गए हैं और यही वजह है कि अंबाला में आने वाली 13 दिसंबर को डॉक्टरों ने OPD पूरी तरह बंद रख हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।
READ ALSO ओमिक्रॉन की जांच दो घंटे में, आईसीएमआर ने बनाई कारगर टेस्ट किट
अपनी हड़ताल को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों ने आज अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में बैठक की, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि 13 दिसंबर को OPD बंद रखी जाएगी और अगर उसके बावजूद भी सरकार ने इनकी मांगे नहीं मानी तो 14 दिसंबर से अस्पतालों में इमरजेंसी और पोस्टमार्टम भी बंद कर दिए जायेंगे।डॉक्टरों की माने तो उनकी मुख्य मांग विभाग में डॉक्टरों की कमी पूरी करना है, इसके साथ ही डॉक्टरों ने PG पॉलिसी , स्पेशलिस्ट कैडर की मांग सरकार के समक्ष रखी है, वहीं डॉक्टरों ने कहा कि SMO की सीधी भर्ती के भी वो विरोध में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
