भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को भेजी राहत सामग्री

Earthquake: India sends relief material to earthquake affected Myanmar, India help Myanmar, India support Myanmar, India Myanmar aid assistance, India aid to Myanmar, India aid to earthquake, India Myanmar, India Myanmar news, Myanmar earthquake, Operation Brahma, Earthquake in Myanmar Thailand

Earthquake: भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लोगों के लिए शनिवार यानी की आज 29 मार्च को सैन्य विमान से लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी। भूकंप ने शुक्रवार को म्यांमार और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में भारी तबाही मचाई जिससे कई इमारतें और पुल नष्ट हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के सी-130जे सैन्य परिवहन विमान से यह राहत सामाग्री यांगून भेजी गयी। Earthquake

Read Also: रवींद्र जडेजा बने IPL में 3000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

अधिकारियों ने बताया कि इन राहत सामग्रियों में ‘टेंट’, ‘स्लीपिंग बैग’, कंबल, खाने के पैकेट, पानी शुद्धिकरण उपकरण, सोलर लैंप, ‘जनरेटर सेट’ और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने को भी कहा गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *