अब नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, ऑटो एक्सपो में आ रही है सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर

Electric scooter, अब नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, ऑटो एक्सपो में आ रही है सेल्फ बैलेंसिंग....

(अमन पांडेय): ऑटो एक्सपो की तैयारी पूरी हो गई है, महज कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एक्सपो में गाड़ियों का सबसे बड़ा जमघट लगने जा रहा है। इस बार के ऑटो एक्सपो में दुनिया भर से आने वाली कई कंपनियां शिरकत कर रही है, जो कि अपने एक से बढ़कर एक नए वाहनों और कॉन्सेप्ट को पेश करेंगे इसी दौरान मुंबई बेस्ड एक स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी भी दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बना रहा है। ये स्कूटर कई मायनों में बेहद खास है।

लाइगर मोबिलिटी ने घोषणा की है कि, वो इस ऑटो एक्सपो में अपने नए सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगा। ऑटो एक्सपो का आयोजन इस बार 13 जनवरी से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। हालांकि मीडिया के लिए 11 जनवरी और 12 जनवरी की  तारीख तय की गई है। दो साल में होने वाला ये एक्सपो कोरोना महामारी के चलते पोस्ट कर दिया गया था। अब एक बार फिर से चमचमाती कार बाइक्स और इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल्स का बड़ा जखीरा लोगों के बीच खड़ा नजर आएगा। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो स्टार्टअप का दावा है कि इसमें ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लाइगर मोबिलिटी ने पूरी तरह से  इन-हाउस डेवलप किया है। इस तकनीक पर ये स्टार्टअप लंबे समय से काम कर रहा था और इससे पहले महिंद्रा ड्यूरो स्कूटर पर भी इस्तेमाल कर इसकी टेस्टिंग की  गई थी ।

Read Also: जोशीमठ से बड़ी खबर: जमीदोज़ होंगी क्षतिग्रस्त इमारतें, अनाउंसमेंट कर लोगों को हटाया

अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी टेक्निकल जानकारियों को कंपनी ने साझा नहीं किया है। लेकिन इसकी एक तस्वीर को कंपनी ने शेयर जरूर किया है। जिसे देखकर  कहा जा सकता है कि, इसे नियो-रेट्रो स्टाइल के साथ LED हेडलाइट्स से सजाया गया है। इस स्कूटर में किसी भी तरह का कोई स्टैंड नहीं दिया गया है और ये खुद-ब-खुद बैलेंस बनाकर खड़ी रहती । बता दें कि, मुंबई बेस्ड Liger Mobility की स्थापना दो IIT ग्रेजुएट्स ने की है, ये स्टार्ट-अप सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक पर लंबे समय से काम कर रहा है। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य सड़क पर होने वाले हादसों पर रोकथाम लगाना है। आमतौर पर देखा जाता है कि, स्कूटर इत्यादि चलाते वक्त लोगों का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, लेकिन इस स्कूटर के साथ ऐसा नहीं है। इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि, इसे हल्का-फुल्का धक्का भी लगता है तो ये स्कूटर गिरती नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *