इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आज T 20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच हो रहा है। जिसमें इंग्लैण्ड विजेता बना है। इंग्लैण्ड ने यह मैच जीतकर दूसरी बार T 20 वर्ल्ड कप का विजेता बना है। बता दें की इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैण्ड को 138 रनों का लक्ष्य मिला था। यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिटी में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। और इंग्लैण्ड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं इंग्लैण्ड ने भी अपनी शानदार पारी की शुरुआत करते हुए 1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/1 है। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स को 1 रन बनाने के बाद क्लिन बोल्ड कर दिया। Who won ICC T20 World Cup 2022
पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। उन्होंने 28 बॉल का सामना किया। वहीं, बाबर आजम के बल्ले से 28 बॉल में 32 रन निकले। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सैम करन ने लिए। वहीं, आदिल रशीद को 2 सफलता मिली। पाकिस्तान ने इस मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए 137 रन बनाये हैं।
बता दें की पाकिस्तान ने पहली बार 2009 में ओर;डी कप जिट्स था उस समय युनिस खान पाकिस्तान के कप्तान थे। वहीं इंग्लैण्ड 2010 में T20 वर्ल्ड कप का विनर बना था। और यह कप इंग्लैण्ड के लिए दूसरी जीत है।
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वर्ल्ड कप से पहले ही इंग्लैंड को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। ग्रुप स्टेज में जब यह टीम आयरलैंड से हारी तो उसका दावा कुछ कमजोर पड़ गया। फिर जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम ने शानदार खेल रही न्यूजीलैंड को हराया और इसके बाद श्रीलंका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल करके उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है।
Read also: सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, टूट गया वर्ल्ड कप जीतने का सपना, इंग्लैड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा
वहीं पाकिस्तान को भी किस्मत का साथ अच्छे से मिला। जहां पहले पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में शिकस्त मिली। वहीं दूसरे मैच में उसे जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया। दो हार के बाद पाकिस्तान ने शानदार कमबैक किया। पहले नीदरलैंड को हराया और फिर साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। ये उसने आसानी से जीता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
