दिल्ली के चुनावी घमासान में एंट्री करते हुए पंजाब कांग्रेस नेताओं ने AAP के झूठे और फर्जी वादों से किया दिल्लीवालों को आगाह

दिल्ली के चुनावी घमासान में एंट्री करते हुए पंजाब कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी(AAP) के कथित झूठे वादों से आगाह किया है। पंजाब कांग्रेस के नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे वही पंजाब में आप पार्टी की विफलताओं को उजागर करेंगे। वहीं पार्टी नेता अजय माकन ने केजरीवाल पर अपना रुख भी दोहराया है।

दिल्ली के चुनावी मुकाबले में पंजाब कांग्रेस के नेताओं की भी एंट्री हो गई है। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज दिल्ली के लोगों को AAP और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के झूठे और फर्जी वादों से आगाह किया है। पंजाब कांग्रेस नेताओं ने विशेष रूप से दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल द्वारा उन्हें दिए गए 2100 रुपये मासिक वजीफे के बारे में आगाह किया। उन्होंने पंजाब का उदाहरण दिया, जहां तीन साल पहले AAP ने ऐसा ही वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया।

Read Also: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: लंबे इंतजार के बाद BJP ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ उतरे ये दिग्गज

दिल्ली के विजय चौक पर AAP सरकार के कथित झूठे वादों के बैनर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देविंदर यादव और अन्य नेताओ ने कहा कि तीन साल पहले पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल ने राज्य की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था। इसे पूरा नही किया गया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा दोनों ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाए हुए करीब तीन साल बीत चुके हैं और वे अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के कांग्रेस नेता दिल्ली में व्यापक प्रचार करेंगे और लोगों को AAP और उसके नेता केजरीवाल के झूठे वादों से आगाह करेंगे। इस मौके पर एक सवाल के जवाब में पार्टी नेता अजय माकन ने केजरीवाल पर अपना रुख दोहराया। अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल को फर्जी करार देने का उनका बयान पंजाब कांग्रेस नेताओं के खुलासे से साबित हो गया है।अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल को देशद्रोही बताने के लिए वह रविवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस बारे में विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Read Also: J&K: बांदीपोरा में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से 2 जवानों की मौत, 3 घायल

इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप बाजवा ने केजरीवाल से पंजाब की करीब एक करोड़ महिलाओं का 34,000 करोड़ रुपये बकाया चुकाने को कहा, जिसका वादा उन्होंने चुनाव से पहले किया था। उन्होंने दिल्ली की जनता से आग्रह किया कि अगर वे प्रगति और विकास चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस सरकार को वोट देना चाहिए। उन्होंने दिवंगत शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस के 15 साल के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिल्ली में प्रगति के गौरवशाली वर्ष थे। इसी तरह उन्होंने कहा कि यूपीए का 10 साल का शासन देश के लिए स्वर्णिम काल था। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सदी के सबसे बड़े धोखेबाज हैं, जो बेटियों, माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा करके झूठ बोल सकते हैं और बाद में मुकर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर पंजाब की महिलाओं का अब तक 34,000 करोड़ रुपये बकाया है।

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के लोग आप को चुनकर पछता रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि विकास पूरी तरह ठप हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी सांसद एवं राजस्थान प्रभारी सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष राणा केपी सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी और अन्य नेता मौजूद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *