(अजय पाल)Keep Pigeons Away: हम सभी ने बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए तो सुना होगा कि पहले के समय में कबूतर संदेश लेकर जाते थे जो शुभ माना जाता था लेकिन आजकल ज्यादा लोग कबूतरों से परेशान रहते हैं। अब ये कोई संदेश तो नहीं लेकिन घर की बालकनी में गंदगी फैलाने का काम जरूर करते हैं। उनकी गुटर गूं की आवाज तो कुछ हद तक बर्दाश्त की जा सकती है लेकिन बालकनी में उनकी बीट से जो गंदगी फैलती है वह नाक में दम कर देती है। जिसके कारण हम सभी बालकनी में भी नहीं बैठ पाते हैं और उन्हें कितना भी भगाएं, वह दोबारा आकर बैठ जाते हैं। अगर आप भी इनसे तंग आ चुके हैं तो आइए जानते हैं इनसे दूर भागने के उपाय।
Read also-Parliament Special Session Live: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी हुआ पास, पक्ष में 215, विरोध में एक भी वोट नहीं
ऐसे भगाएं कबूतरों को –1.बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा की गंध से कबूतर दूर भाग जाते हैं। आप चाहें तो इसे अपनी बालकनी में छिड़क कर कबूतरों को दूर भगा सकते हैं।
2.सिरका- सिरके की गंध से कबूतर दूर भागते हैं ऐसा बताया जाता है।, आप इसे एक बोतल में भरकर जहां भी कबूतर आएं वहां स्प्रे कर सकते हैं, ऐसा दिन में 3-4 बार करें।
3.शहद- आप चाहें तो अपनी बालकनी और खिड़की पर गोंद और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चिपचिपेपन से कबूतर भाग जाते हैं।
4.दालचीनी- दालचीनी की गंध से कबूतर दूर भागते हैं। पानी में दालचीनी डालकर अच्छे से उबाल लें फिर इसे एक बोतल में भर लें और दिन में कम से कम 2-3 बार कबूतर आने वाली जगह पर स्प्रे करें।
5.बर्ड नेटिंग- बर्ड नेटिंग लगवाने से वैसे तो घर की शोभा खराब हो सकती है लेकिन इससे कबूतर दूर रहते हैं।
6.लेजर लाइट- कबूतरों को भगाने के लिए आप लेजर लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कबूतर इसकी तेज रोशनी को बर्दाश्त नहीं कर पाते।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
