Entertainment: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान शुक्रवार को 60 साल के हो गए। तीन दशकों से ज़्यादा के करियर में आमिर ने अपने बहुमुखी प्रतिभा और अविस्मरणीय अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर का करियर हर मायने में शानदार रहा है। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर हुसैन खान एक ऐसे परिवार से आते हैं, जो फ़िल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है।
Read Also: Chandra Grahan 2025 : 101 साल बाद आज लगने जा रहा है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, कितने बजे लगेगा सूतक ?
आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने निर्माता थे, जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक प्रमुख फ़िल्म निर्माता थे। आमिर को सिनेमा से शुरुआती परिचय ने उन्हें अभिनय की ओर प्रेरित किया, लेकिन उनका सफ़र सामान्य नहीं था। आमिर ने बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में “यादों की बारात” (1973) में एक संक्षिप्त भूमिका के साथ प्रवेश किया, लेकिन “क़यामत से क़यामत तक” (1988) में मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फ़िल्म ने उनके करियर की सही मायने में शुरुआत की। इसके साथ ही उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी मिला।
Read Also: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया ‘होलिका दहन’
बता दें, आमिर खान ने दो शादियां की है और अब उनके तीसरे रिलेशनशिप की खबरें चर्चाओं में हैं। जानकारी के मुताबिक आमिर 1 साल से गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं जबकि उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी।