G20 के लिए जम्मू-कश्मीर हुआ तैयार, जाने क्या कुछ रहेगा खास !

Jammu Kashmir,G20 के लिए जम्मू-कश्मीर हुआ तैयार, जाने क्या कुछ रहेगा खास !

 Jammu Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरुर होने जा रही है। डल झी के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक G20 के टूरिज्म वर्किंग कमिटी की बैठक होगी, जिसमें सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग अलग सेशन में चर्चा करेंगे। आज से 24 मई तक चलने वाली इस मीटिंग को देकते हुए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक और एक ऐसा खूबसूरत रुप दिया गया है जिससे कश्मीर की खूबसूरत में चार चांद लग गए हैं।

दुल्हन जैसा सजा श्री नगर
2019 में घाटी से धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में यह बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आकाश लेकर जमीन तक निगहबानी की जा रही है।डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है, तो वहीं श्रीनगर दुल्हन के जैसा सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर SKICC वेन्यू तक पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह खूबसूरत पेंटिंग्स की गई हैं। कुदरती तौर पर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर घाटी को और अधिक सजाया संवारा गया है। यही वजह है कि G20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।

Read also –दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा विपक्ष, सीएम नीतीश करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात

इवेंट में क्या होगा
तीन दिन तक चलने वाले G20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म जैसे मुद्दो पर चर्चा की जाएगी और इंटरनेशनल डेलीगेट्स भाग लेंगे। तो दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन डिसक्शन में शामिल रहेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान और एमपी के पर्यटन विभाग फिल्म टूरिज्म को लेकर आइडिया शेयर करेंगे।

 Jammu Kashmir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *