Farmer: शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन के बीच वॉलीबॉल मैच खेल रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान

Farmer: Protesting farmers are playing volleyball match amid protests at Shambhu border. kisan aandolan ke kisano ne shambhu border par khela bollyboll in hindi

Farmer: दिल्ली चलो मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी किसान (Farmer) शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों में जोश बरकरार रखने और मेल जोल बढ़ाने के मकसद से वॉलीबॉल मैच कराए जा रहे हैं। किसानों को मनोरंजन का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है। उनके मुताबिक इससे न सिर्फ खुद को तरोताजा करने में मदद मिलती है बल्कि प्रदर्शनकारियों के बीच आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।

Read Also: Lok Sabha election 2024: झारखंड में सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा-कांग्रेस

किसानों ने खेला दोस्ताना मैच

दरअसल, 13 फरवरी से किसान (Farmer) एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी समेत अपनी कई मांगों पर अड़े हुए हैं। ऐसे में तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने के लिए प्रदर्शन की जगह पर अस्थायी वॉलीबॉल नेट लगाए गए और किसानों ने दोस्ताना मैच भी खेले। इस पहल का मकसद विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं की फिटनेस बरकरार रखना और उन्हें चुस्त दुरूस्त रखना है। प्रदर्शनकारी किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर प्वाइंटों पर डटे हुए हैं क्योंकि सुरक्षा बलों ने उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोक दिया था। किसानों (Farmer) ने 13 फरवरी को अपना मार्च शुरू किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर शंभू और खनौरी बॉर्डर प्वाइंटों पर झड़पें हुईं।

Read Also: सिलेंडर में ब्लास्ट से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

खेल के मैदान में PM मोदी को भी लाएंगे-जसप्रीत सिंह

बीकेयू जसप्रीत सिंह ने कहा कि नौजवानों को प्रेरित करने के लिए यहां वॉलीबॉल के लिए नेट लगाया गया है। बहुत ही अच्छा प्रोग्राम चल रहा है और नौजवान जो ट्रॉलियों में खाली बैठे थे उनके लिए उत्साह आया है। तो ये उत्साह आना चाहिए। नौजवानों को नशे को छोड़कर ये खेल की और बढ़ना चाहिए, तो अच्छा उत्साह है। अब देखेंगे यहां वॉलीबॉल, कबड्डी सब कुछ चलेगा, हम आ गए हैं और मोदी को भी हम इसी मैदान में लाएंगे।

नेट बंद हुआ तो खेल से बहलाया मन

बीकेयू प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बताया कि 13 तारीख से हम लोग आए हुए हैं। जो नौजवान साथी हैं बहुत, उनके ऊपर एक मानसिक दबाव रहता है और सरकार ने जैसे इंटरनेट बंद कर दिया गया है, तो और भी सुविधाएं नहीं हैं। तो और जैसे आंसू गैस के गोले थे, लोगों को, बच्चों को बहुत चोट भी लगी थी, तो उनको जोड़ो रखने के लिए, उनकी एनर्जी को बचाए रखने के लिए, उनके स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए अब हमने वॉलीबॉल शुरू की है और कल से बैडमिंटन शुरू करेंगे, ताकि एक जो माहौल है, एक सौहार्द माहौल वो बने और आपस में भाईचारा बढ़े।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *