PM मोदी मुरादनगर RRTS स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

Namo Bharat Rapid Rail- PM मोदी  नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (Delhi Meerut RRTS Corridor) कॉरिडोर के दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Rapid Rail)को हरी झंडी दिखाएंगे.

एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।प्रधानमंत्री कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुरादनगर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इस एक्सटेंशन में तीन स्टेशन होंगे। इनमें मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ शामिल हैं।

Read also- Farmer: शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन के बीच वॉलीबॉल मैच खेल रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान

एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि इस एडीशनल 17 किलोमीटर के सेक्शन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 34 किलोमीटर के रूट पर नमो भारत सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक इसमें आठ स्टेशन शामिल हो जाएंगे।दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री ने मार्च 2019 में रखी थी। इसे अक्टूबर 2023 में यात्रियों के लिए शुरू किया गया था।

आरआरटीएस की डिजाइन स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे है जबकि इसे 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है।दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है, जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच सफर का वक्त एक घंटे से भी कम हो सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *