( राहुल सहजवानी): आने वाले समय में धुंध का प्रकोप बढ़ेगा, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो जाएगी। इसी दौरान हादसों में बढ़ोतरी होती है। हादसे ना हो इसको लेकर एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। किसानों ने भी इसका स्वागत किया है। यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लेकर पहुंचती हैं। कई बार धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है।
सामने से आने जाने वाला वाहन दिखाई नहीं देता। जिसके चलते हादसे होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरस्वती शुगर मिल के प्रबंधकों एवं यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। सरस्वती शुगर मिल के प्रबंधक एसके सचदेवा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है। धुंध से पहले सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सामने व पिछली साइड में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि हादसा ना हो। वहीं यातायात पुलिस अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि यातायात सुचारू रूप से चले एवं गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कोई हादसा ना हो इसके लिए किसानों से अपील की गई है कि वह सुबह 7:00 से 9:00 और दोपहर 12:30 से 3:00 बजे तक ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लादकर ना लाएं।
Read also: अंबाला STF हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर 14 क्विंटल नशे की खेंप सहित दो आरोपियों को किया काबू
क्योंकि इस दौरान भारी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों का आना जाना रहता है। और सड़कों पर यातायात बढ़ जाता है। ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का किसानों ने भी स्वागत किया है। किसानों का कहना है कि उनके बच्चे भी स्कूलों में आते जाते हैं। हादसे ना हो इसको लेकर शुगर मिल व पुलिस का यह प्रयास स्वागत योग्य है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
