किसानों के सुझाव और मांग के लिए कोर्ट के दरवाजे हमेशा खुले हैं- Supreme Court

Farmers Movement: Court doors are always open for farmers' suggestions and demands - Supreme Court, Supreme court, punjab government, khanauri border, indefinite hunger strike, jagjit singh dallewal, high level committee, India News in Hindi, Latest India News Updates, Supreme Court, punjab government, khanauri border, indefinite hunger strike, jagjit singh dallewal, high level committee, Farmer Movement, Farmer Movement 2.0, #SupremeCourt, #supremecourtofindia, #delhi, #FarmersProtest, #farmers, #PunjabGovernment-Youtube-facebook-twitter-amazon-google, totaltv live, total news in hindi, politics, farmers protest news in hindi

Farmers Movement: पंजाब सरकार ने बुधवार यानी आज 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसानों के साथ लगातार विस्तृत बैठकें की गईं, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बनाई उच्चाधिकार समिति के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया। Farmers Movement:

Read Also: MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानो ने शुरु किया रेल रोको आदोलन, सूबे में गरमाई सियासत

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच को पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने सूचित किया कि समिति ने उन्हें 17 दिसंबर को आमंत्रित किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने उनसे बात नहीं की। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन किसानों को मनाने का प्रयास कर रही है और उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें अपनी मांगों को सीधे अदालत में रखने की अनुमति दी जा सकती है।

Read Also: Politics: किरेन रिजिजू ने इंडिया गठबंधन पर बोला सियासी हमला, बाबा साहेब पर दी ये सफाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘‘हम साफ करते हैं कि किसानों के सीधे या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से दिए गए किसी भी सुझाव या मांग के लिए अदालत के दरवाजे हमेशा खुले हैं।’’ सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति का भी संज्ञान लिया और पंजाब सरकार को बिना देरी किए चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को कहा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *