FIR Registered Against Virat’s Pub: विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब में देर रात तक तेज आवाज में संगीत बजाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। विराट का ये one8 Commune पब एमजी रोड पर है। डीजीपी सेंट्रल ने बताया कि कब्बन पार्क पुलिस थाने की टीम शनिवार रात को पेट्रोलिंग पर निकली थी। One8 तब रात 1.30 बजे तक खुला था। पब मैनेजर ने पब को गलत तरीके से खोला था। बेंगलुरु में पब को रात एक बजे तक खोलने की अनुमति है, जिस वजह से पब पर कार्रवाई की गई। One8 के अलावा 3-4 अन्य पीबी के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं।
Read Also: अकेले रहकर करते हैं बिना रुके काम, कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन के शिकार?
बता दें, विराट कोहली के one8 Commune के दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में ब्रांच हैं। रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर बेंगलुरु की ब्रांच दिसंबर 2023 में खुली थी। विराट ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे बेंगलुरु को अपना पसंदीदा शहर मानते हैं। उन्होंने बेंगलुरु को ब्रांच के लिए चुना। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 1 जून 2024 तक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। कोहली को BCCI से प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। उन्हें प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, प्रत्येक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए और प्रत्येक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा, विराट को IPL फ्रेंचाइजी RCB ने 15 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी दी है।
विराट का घर गुरुग्राम और मुंबई में है। गुरुग्राम में एक घर 80 करोड़ रुपए का है, जबकि मुंबई में एक घर 34 करोड़ रुपए का है। कोहली के पास 31 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें हैं। उन्होंने हाल ही में 20 करोड़ रुपए की दो संपत्ति अलीबाग में खरीदी हैं। कोहली सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए इंस्टाग्राम पर 8.9 करोड़ रुपए लेते हैं। वहीं, वे ट्विटर पर प्रति पोस्ट 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं। कोहली का इंस्टाग्राम खाता 270 मिलियन से अधिक लोगों से भर गया है। वे भी पहले एशियाई हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स प्राप्त किए हैं।
Read Also: Anant Ambani-Radhika’s Haldi Ceremony: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए सेलेब्रिटी
कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं। कोहली जितनी कमाई क्रिकेट से करते हैं, उससे चार गुना ज्यादा ऐड, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टार्टअप्स से कर रहे हैं। उन्होंने कई स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। वे 28 से अधिक ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। कोहली हर विज्ञापन के लिए सालाना 7.5 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं।