आज कल प्यार करना मतलब मौत को गले लगाना है। एक के बाद एक ऐसी दर्दनाक खबरे सामने आ रही है जिससे सुन रूह कांप जाती है। आज के दौर में लगता है ऐसा चलन बन गया है। पहले प्यार करो, लिव-इन में रहो, फिर अपने ही प्यार के टुकड़े टुकड़े कर दो। पहले श्रृद्धा कांड ने दिल्ली ही नही देश को हिला कर रख दिया। बीते दिन निक्की के साथ हुई घटना ने झकझोर दिया औऱ अब महाराष्ट्र से भी ऐसी ही बेहरमी भरी मौत को अंजाम दिया गया है। अब आपको पूरा मामला बता दें कि महाराष्ट्र में एक 37 साल के युवक ने लिव- इन में रह रही पार्टनर को बेहरमी से हत्या कर लाश को गद्दे में भर दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि महिला पेशे से नर्श थी औऱ दोनो करीब 6 महीने से साथ रह रहे थे।
दिल्ली में भी यही हुआ। नजफगढ़ गांव के रहने वाले लोग उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस को इलाके के एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव मिला आस-पास के लोगों ने बताया कि उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस मंगलवार की सुबह साहिल गहलोत की तलाश में वहां पहुंची, जहां उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजर में छुपा दिया था। नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल की 2018 में हरियाणा के झज्जर से रहने वाली निक्की यादव से दोस्ती हुई थी। दोनों उत्तम नगर में कोचिंग करते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनो ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन दिक्कत पिछले साल से शुरू हुई, जब साहिल के परिजन उस पर शादी का दबाव डालने लगे तो अंजाम मौत तक पहुंच गया।
Read also: कार में हत्या, फ्रिज में शव, श्रध्दा जैसा दिल्ली को एक और घाव!
ऐसे दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। जब कोई ऐसा मामला आता है तो न्याय के नाम पर सिर्फ कैंडल मार्च निकाल दिया जाता है, बस कुछ दिनों का हल्लाबोल चलेगा औऱ सियासतबाजी भी जमकर होगी लेकिन होगा नही तो ऐसी घटनाओं का रूकना, उन पर लगाम लगना। देश की बेटियों की तो मौत हो ही रही है। उनके साथ अत्याचार हो रहें हैं, अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे में सवाल उठता है अब तक कि जितनी भी बेटियों की मौते हुई है वो अपने पीछे तमाम सवाल छोड़ गई हैं उनके जिम्मेदारों के खिलाफ शासन प्रशासन कोई देर सवेर कदम उठाता है कि नही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

