भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सोमवार को गली क्रिकेट की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के लॉन्च का स्वागत किया और कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट ने क्रिकेट के बहुत सारे इनोवेशन में योगदान दिया है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत बीसीसीआई की तरफ से की गई है। इसमें मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, श्रीनगर और गोवा की फ्रेंचाइजी शामिल होंगी।रवि शास्त्री ने क्रिकेट में इनोवेशन का श्रेय टेनिस बॉल से खेले जाने वाले गली क्रिकेट को दिया। उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट की वजह स्पिन ब्लोइंग में विविधताएं, रिवर्स स्विंग जैसे इनोवेशन संभव हो पाए हैं और बल्लेबाजों को ऐसी गेंदबाजी से निपटने के लिए अच्छे खेल की जरूरत है।रवि शास्त्री की माने तो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग स्ट्रीट क्रिकेटरों को प्रोफेशनल बनने का शानदार मौका देगी।
(Source PTI)
Read also- तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस शासित राज्यों में पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा दिया जाता है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
