पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने AAP पर साधा निशाना ,मुगलों से भी बदतर व्यवहार कर रही पंजाब सरकार

Punjab news, पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने AAP पर साधा निशाना ,मुगलों से भी....

Punjab news:आय से अधिक संपत्ती के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष पेश हुए। इस दौरान उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई। जांच को चन्नी ने पूरी तरह से राजनीतिक बताया है। शाम को विजिलेंस ब्यूरो के मोहाली ऑफिस से बाहर निकलते वक्त चन्नी ने पंजाब की आमंआदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार हमें बदनाम करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।

14 अप्रैल को 7 घंटे लंबी पूछताछ के बाद चन्नी ने कहा कि लोकतंत्र में यह तरीका नहीं है। वे बिना किसी आधार के केस बनाने की कोशिश करते हैं। पंजाब सरकार को जो करना है, वो कर सकते हैं। लेकिन मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। वहीं,पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि AAP सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान शुरु किया है। साथ ही कहा कि अगर अगर चन्नी के पास छिपाने के लिए उन्हें विजिलेंस जाच का सामना करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Read Also –डरावानी हुई कोरोना की रफ्तार, इतने लोगों ने तोड़ा दम !

चन्नी ने 20 अप्रैल तक मांगा था समय
पूर्व CM चन्नी ने भावुक होते हुए कहा कि अगर एक भी व्यक्ति कहता है कि चन्नी किसी भ्रष्ट आचरण में लिप्त है तो मुझे फांसी पर लटका दो। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुरु में चन्नी को पूछताछ के लिए 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए कुछ समय मांगा। जिसे स्वीकार करते हुए 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया। हालांकि विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने इस डेट को बदलकर 14 अप्रैल कर दिया।चन्नी को दिया गया समय कम कर लिया गया।        Punjab news

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *