Rajasthan Election Result: राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे अशोक गहलोत

(अजय पाल)Ashok Gehlot will resign:राजस्थान में एक बार फिर से भाजपा की लहर दिखाई दे रही है, भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनती हुई नजर आ रही है।वहीं कांग्रेस के लाख जतन के बाद भी सरकार रिपीट नहीं हुई यानी राजस्थान में एक बार फिर राज बदलने का रिवाज कायम रहा।राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज शाम को  राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचेंगे और इस्तीफा देंगे।राजस्थान में भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। रुझानों  में भाजपा कांग्रेस से बहुत आगे है। बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है।ऐसे में कांग्रेस की मौजूदा सरकार का जाना तय है।रुझानों को देखते हुए यहां बीजेपी खेमे में राजतिलक की तैयारी चल रही है। वहीं  कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गयी है।

Read also-Urfi Javed: उर्फी जावेद को सबसे बड़ा झटका, इंस्टाग्राम ने सस्पेंड किया अकाउंट

भाजपा कार्यकर्ता जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुश  नजर आ रहे है।आपको बता दे कि राजस्थान के10 एग्जिट पोल में से छह एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया था.वहीं एग्जिट पोलों के अनुमानों के इतर शनिवार शाम को सीएम गहलोत ने कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत का दावा किया था। लेकिन रविवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई परिणाम उससे अलग नजर आने लगे  और कांग्रेस भारी मतों से  पिछड़ती  नजर आयी ।

2018 की तुलना में  कम हुई  कांग्रेस की सीट – बता दें कि अभी तक के रुझानों में कांग्रेस बहुमत से बहुत पीछे है। कांग्रेस को रुझानों में अभी तक 70 सीटें मिलती दिख रही है।जो कि 2018 के चुनाव से काफी कम है। दूसरी और भाजपा को 115 सीटें मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *