Cyber Crime- सावधान! सरकार ने फोन यूजर्स को दी बड़ी चेतावनी,पढ़ लो नहीं तो पछताओगे !

How File Fraud Call, Whatsapp, Scam, International Calls,

Cyber Crime- आज का युग डिजिटल युग हैं इस युग में लोग काफी तरक्की कर रहे है लेकिन तरक्की के साथ -साथ लोग साइबर क्राइम का शिकार भी हो रहे हैं.कॉल या msg को जरिए लोगो को अपना शिकार बनाते हैं बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन लोगो को समय-समय पर इसको लेकर सतर्क रहने के लिए भी कहा जाता है.आपको बता दे कि अब सरकारी संस्था की तरफ से व्हाट्सऐप सिक्योरिटी को लेकर जागरूक किया गया है। विदेशी नंबरों से आने वाली कॉल्स को लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। DoT ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी नंबर पाया जाता है, जिसमें यूजर्स को धमकी दी जा रही है, उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Read also- Liquor Prices Hike- शराब प्रेमियों को बड़ा झटका,1अप्रैल से महंगी होगी शराब,जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

कैसे रहें सुरक्षित- अगर आप भी ऐसी कॉल्स से परेशान हो गए हैं और सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इसका एक ही तरीका है। DoT के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो आपको ऐसे किसी भी नंबर पर पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं विदेशी नंबरों के अलावा कुछ कॉल्स भारतीय नंबरों से भी आती हैं। इसमें यूजर्स से कहा जाता है कि उनका नंबर कटने वाला है और इसे बचाने के लिए उन्हें कुछ पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में यूजर्स पर सख्त कार्रवाई करने की धमकी भी दी जाती है।

किन नंबरों से रहें सावधान- DoT ने बताया कि व्हाट्सऐप पर (+92-xxxxxxxxxx) नंबर से कॉल आए तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये भारतीय नंबर नहीं है। विदेशी नंबर होने की वजह से यूजर्स के साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

Read also- Trending Video- बॉयफ्रेंड के साथ देखने गई लड़की IPLमैच,कैमरा मैन ने कर दिया फोकस,फिर जो हुआ देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

कहां करें शिकायत- ऐसी कॉल्स आते ही आपको तुरंत ‘संचार साथी पोर्टल’ पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको ‘Report Suspected Fraud Communication Chakshu’ ऑप्शन पर जाना होगा। गाइडलाइन पढ़ने के बाद आपको कंटीन्यू करना होगा। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और वेरिफिकेशन के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। साथ ही आप 1030 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *